Shimla: क्रिसमस मनाने पर्यटक करने लगे पहाड़ों का रुख
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 07:18 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): क्रिसमस मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी शिमला का रुख करने लगे हैं। क्रिसमस व नववर्ष के स्वागत को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख करते हैं और बीते वर्षों की तरह इस बार भी पर्यटकों ने शिमला पहुंचना शुरू कर दिया है। इससे शिमला के होटलों व अन्य पर्यटन इकाइयों में ऑक्यूपैंसी में इजाफा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के होटलों में बीते शनिवार को ऑक्यूपैंसी 70 के आसपास रही थी और रविवार को भी ऑक्यूपैंसी लगभग इतनी ही रही। क्रिसमस के अवसर पर पर्यटकों की आमद और बढ़ने की उम्मीद है। इसके लिए होटलों, होम स्टे, बैड एंड ब्रेकफास्ट यूनिटों मेें एडवांस बुकिंग का दौर भी शुरू हो गया है।
पर्यटकों की बढ़ती आमद को देख पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं। क्रिसमस और नए वर्ष के आगमन को देखते हुए होटल व रेस्तरां प्रबंधनों ने तैयारियां कर ली हैं। होटलों व बड़े रेस्तरां में पर्यटकों को लुभाने के लिए शाम-ए-गजल, डाइन एंड डांस और फूड फैस्टीवल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। निजी होटलों व रेस्तरां में भी विशेष आयोजन किए जाएंगे। होटल होलीडे होम में भी हिमाचली व्यंजनों के अलावा अन्य लजीज व्यंजन ग्राहकों को परोसे जाएंगे।
उधर, पर्यटकों की आमद बढ़ने के चलते कार्ट रोड व माल रोड को जोड़ने वाली एचपीटीडीसी की लिफ्ट के बाहर पर्यटकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इसके अलावा रिज मैदान, माल रोड, जाखू व आसपास के स्थानों पर पर्यटकों की भीड़ रविवार को दिनभर देखने को मिली।