Himachal: चलती HRTC बस पर गिरा भारी भरकम पेड़, लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 09:49 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला में एक बड़ा हादसा टल गया। संजौली और छोटा शिमला के बीच सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस पर अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया। यह घटना तब हुई जब बस संजौली से छोटा शिमला की ओर जा रही थी। बस में यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेड़ गिरने से पहले ही बस चालक ने खतरे को भांप लिया था और तुरंत ब्रेक लगा दिए थे। इसी वजह से पेड़ का बड़ा हिस्सा बस के पिछले हिस्से पर गिरा, जिससे बस को काफी नुकसान हुआ, लेकिन यात्रियों को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। 

पेड़ गिरने से सड़क पर जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से पेड़ को हटाने का काम शुरू किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News