Himachal: निर्मित पानी के एक गहरे टैंक में गिरा भालू, दो घंटे तक फंसा रहा

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 04:06 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सोमवार की सुबह, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का चौरा क्षेत्र उस समय एक अनूठी घटना का गवाह बना, जब एक जवान भालू अनजाने में नाबार्ड द्वारा निर्मित पानी के एक गहरे टैंक में गिर गया। यह टैंक पुराने हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग के पास स्थित है।

बताया जाता है कि 1.5 से 2 वर्ष की आयु का यह वयस्क भालू सुबह के समय टैंक में फंसा हुआ मिला। सबसे पहले नेपाली मूल के एक निवासी ने भालू को अंदर देखा और तुरंत स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। खबर फैलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए, जिन्होंने तुरंत वन विभाग के बीट रक्षक को घटना से अवगत कराया।

करीब दो घंटे तक, भालू उस कंक्रीट के ढांचे में कैद रहा। बाहर लोगों की भीड़ और शोर ने भालू को और भी बेचैन कर दिया। वह लगातार टैंक से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता रहा। वन्यजीव विशेषज्ञों या बचाव दल का इंतज़ार करने के बजाय, शायद भीड़ के दबाव या अपनी जान बचाने की तीव्र इच्छा के कारण, भालू ने स्वयं ही टैंक से बाहर निकलने का साहसी प्रयास किया।

चमत्कारिक रूप से, लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद, भालू ने छलांग लगाई और सुरक्षित रूप से टैंक से बाहर निकलने में सफल रहा। आज़ाद होते ही, वह तुरंत भीड़ से दूर घने जंगल की ओर भाग गया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद दरैक अपनी टीम के साथ बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक जंगल के इस बहादुर निवासी ने अपना रास्ता खुद बना लिया था। अधिकारी दरैक ने पुष्टि की कि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही भालू सुरक्षित रूप से जंगल में वापस चला गया। यह घटना इस बात का प्रमाण बन गई कि कभी-कभी वन्यजीव अपनी सूझबूझ और ताकत से खुद को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने में सक्षम होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News