शीतकालीन सत्र शुरू, आगामी 10 दिनों तक धर्मशाला से चलेगी सरकार, प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, जमने लगे प्राकृतिक जलस्रोत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:04 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से धर्मशाला स्थित तपोवन में शुरू होगा। ऐसे में सत्र में शामिल होने के लिए सरकार मंगलवार दोपहर को शिमला से रवाना होगी और आगामी 10 दिनों तक प्रदेश सरकार धर्मशाला के प्रवास पर रहेगी। इस बार नवम्बर माह में 24 दिनों में 92 फीसदी कम मेघ बरसे हैं, जिससे राज्य में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। जहां जनजातीय इलाकों में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है, वहीं राज्य के अन्य भागों मैदानी व मध्य इलाकों में भी तापमान में गिरावट आने से शुष्क ठंड बरकरार है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: शीतकालीन सत्र शुरू, आगामी 10 दिनों तक धर्मशाला से चलेगी सरकार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से धर्मशाला स्थित तपोवन में शुरू होगा। ऐसे में सत्र में शामिल होने के लिए सरकार मंगलवार दोपहर को शिमला से रवाना होगी और आगामी 10 दिनों तक प्रदेश सरकार धर्मशाला के प्रवास पर रहेगी।
Weather Update: शुष्क ठंड से बढ़ रहा शीतलहर का प्रकोप, प्राकृतिक जलस्रोत भी जमने लगे
इस बार नवम्बर माह में 24 दिनों में 92 फीसदी कम मेघ बरसे हैं, जिससे राज्य में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। जहां जनजातीय इलाकों में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है, वहीं राज्य के अन्य भागों मैदानी व मध्य इलाकों में भी तापमान में गिरावट आने से शुष्क ठंड बरकरार है।
Shimla: हिमाचल में अब स्टीक व जल्द होगी मिट्टी की जांच
हिमाचल प्रदेश में अब मिट्टी की जांच स्टीक होगी तथा जांच भी जल्द होगी। कृषि विभाग उच्च तकनीक की 2 मिट्टी जांच मशीनें (इंडक्टिवली कपल्ड एमीशन प्लाज्मा ऑप्टिकल स्पैक्टोमीटर) खरीद रहा है।
Solan: बघाट बैंक के 9 ऋण डिफाल्टरों का एक्सपायर हुआ गिरफ्तारी वारंट
बघाट बैंक सोलन के ऋण डिफाल्टरों को गिरफ्तार करने की उम्मीद भी अब खत्म हो गई है। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं (एआरसीएस) द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट एक्सपायर हो गए हैं।
Shimla: इस कालेज के विद्यार्थी का पेपर रद्द, एक साल तक नहीं दे पाएगा पेपर
ऊना के एक कालेज से एक विद्यार्थी की एमए इंगलिश के पेपर की 2 आंसरशीट मूल्यांकन के लिए प्रदेश विश्वविद्यालय के पास पहुंचने के मामले पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले की जांच करने के बाद उक्त विद्यार्थी का पेपर रद्द कर दिया गया है।
Chamba: जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी की हत्या, मां-बेटा गिरफ्तार
चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की घरेड पंचायत में जमीनी विवाद के चलते मां-बेटे ने पड़ोसी के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Shimla: ED शिमला ने अस्थायी तौर पर जब्त की 1.84 करोड़ की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुलिस स्टेशन नाहन में दर्ज एक मामले की जांच के अंतर्गत पूर्व डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी ऑफिसर (डीटीओ) सतीश कुमार की एक अचल प्रॉपर्टी को अस्थायी तौर पर अटैच किया है।
Chamba: विधायक हंसराज से थाने में पांचवीं बार हुई पूछताछ
युवती के यौन शोषण मामले में चुराह के विधायक डा. हंसराज से महिला थाना चम्बा में पांचवीं बार पूछताछ की गई। सोमवार को करीब अढ़ाई घंटे चली पूछताछ में पुलिस ने हाल ही में चंडीगढ़ के होटल से प्राप्त हुए साक्ष्यों पर विस्तार से सवाल किए।
Shimla: JBT अध्यापकों की भर्ती में आरक्षण से जुड़े मामले पर सुनवाई 27 को
प्रदेश हाईकोर्ट में जेबीटी अध्यापकों की भर्ती में आरक्षण से जुड़े मामले पर सुनवाई 27 नवम्बर को निर्धारित की गई है। इस मामले में कोर्ट ने चयन प्रक्रिया से जुड़ा रिकॉर्ड कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे।
Shimla: HRTC बसों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में बड़ा उछाल, 14 लाख की ऑनलाइन पेमैंट
एचआरटीसी में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को यात्रियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बसों में दैनिक आधार पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तेजी से बढ़ी है।

