Himachal: सब्जी मंडी से भिंडी गायब, गृहिणियों का बिगड़ा किचन बजट
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 03:25 PM (IST)
शिमला, (संतोष): राजधानी शिमला की मंडी से भिंडी गायब हो गई है। पंजाब से आने वाली भिंडी की फसल की खेप अब नहीं आ रही है, जिससे बाजारों में भिंडी नहीं मिल पा रही है। आने वाले दिनों में गुजरात की भिंडी मंडी में दस्तक दे सकती है, लेकिन इसके दाम 100 रुपए प्रतिकिलो होंगे। भिंडी के अलावा करेला व शिमला मिर्च के दाम भी आसमान छूने लगे हैं।
मटर के दाम 80 रुपए, करेला 80 रुपए तो शिमला मिर्च के दाम 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं। तड़के का जायका लाने वाले लाल सोना के नाम से विख्यात टमाटर के दाम भी ऊंचे चल रहे हैं। इनके दाम मंडी में 60 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि आने वाले दिनों में इनके दामों में कमी आएगी, लेकिन अभी इनके सुर्ख चल रहे दामों की वजह से जहां गृहिणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है, वहीं लोगों की जेबें भी ढीली होने लगी हैं।
इसके अलावा अरबी 60 रुपए, फूलगोभी 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रही है। सब्जी मंडी शिमला के प्रधान विशेषर नाथ ने कहा कि भिंडी की फसल न होने के कारण मंडी में उपलब्ध नहीं है और अब गुजरात की भिंडी मंडी पहुंच सकती है। शिमला मिर्च, करेला, मटर व टमाटर के दामों में आगामी दिनों में गिरावट आने की संभावना है।
दाम कम होने से इन सब्जियों की हो रही अधिक खरीद
मंडी में जो अन्य सब्जियां हैं वे आम लोगों की थोड़ी पहुंच में हैं, जिसकी वजह से लोग इन्हीं सब्जियों की अधिक खरीद कर रहे हैं। यूं कहे कि लोगों का इन्हीं सब्जियों पर दारोमदार टिका है। मंडी में आलू 20 रुपए, प्याज 20 रुपए, पत्तागोभी 30 रुपए, शलगम 40 रुपए, कद्दू 30 रुपए, बैंगन 40 रुपए, बैंगणी 40 रुपए, खीरा 40 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहे हैं। आजकल मंडी में साग पालक की खूब भरमार है और लोग इनकी अधिक मात्रा में खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। पालक 40 रुपए प्रतिकिलो, साग 30 रुपए और मैथी 40 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रही है।

