Himachal: कुफरी के पास कार खाई में गिरी, एक की मौत, परिवार के चार लोग हुए घायल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:25 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। कुफरी के पास एक परिवार की कार बेकाबू होकर गहरी मशोबरा सड़क पर जा गिरी। यह दर्दनाक दुर्घटना ढली बाजार क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर हुई, जिसमें एक 88 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई, जबकि चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए।
भीषण हादसा और त्वरित बचाव
सुबह लगभग 9:50 बजे की बात है, कोटखाई के रहने वाले केएल बेक्टा (88) अपने परिवार के साथ कुफरी से शिमला की तरफ आ रहे थे। लेकिन कुफरी-मशोबरा मोड़ से ठीक पहले, उनकी गाड़ी अचानक नियंत्रण खो बैठी और फिसलकर नीचे की सड़क पर जा गिरी।
आस-पास मौजूद स्थानीय लोगों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया।
मातम और घायलों का हाल
अस्पताल पहुंचने पर, डॉक्टरों ने दुर्भाग्य से 88 वर्षीय केएल बेक्टा को मृत घोषित कर दिया। यह दुखद घटना उनकी पत्नी सुमित्रा, बेटी मधु, दामाद सुशील, और पोते प्रबल के लिए एक गहरा आघात लेकर आई है, जो सभी इस दुर्घटना में चोटिल हुए हैं। उनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।
प्रारंभिक तथ्यों से पता चला है कि दुर्घटना के समय कार उनका पोता प्रबल चला रहा था। पुलिस ने ढली थाने में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के सही कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की मौत हुई है और दुर्घटना के पीछे की वजहों की पूरी छानबीन की जा रही है। घायलों के ठीक होने के बाद उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

