Shimla: एचआरटीसी की जीरो बुक वैल्यू व 15 साल पुरानी 171 बसें होंगी स्क्रैप

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:17 PM (IST)

शिमला (राजेश): एचआरटीसी जीरो बुक वैल्यू व 15 साल पुरानी बसों को लगातार स्क्रैप कर रहा है। निगम ने प्रदेश भर में जीरो बुक वैल्यू पूरी कर चुकी यानी जिन बसों की हालत खस्ता हो चुकी है और बसेें अब सड़कों में नहीं चल सकती हैं और जिन बसों के 15 साल पूरे हो चुके हैं, इन बसों की सूची तैयार की है और बसों को स्क्रैप करने की प्रोसैस शुरू कर दी है। वहीं इन बसों को खड़ा भी कर दिया है, ताकि रूट पर खराब व पुरानी बसें न चलाई जा सकें। इन बसों के खड़े होने से निगम को कहीं न कहीं परेशानी होगी लेकिन बस सेवा बाधित न हो, इसके लिए व्यवस्था कर दी है। वहीं दिसम्बर माह में निगम के पास नई इलैक्ट्रिक बसें उसके बेड़े में शामिल होंगी। इससे स्क्रैप हुई बसों व अन्य बसों की कमी पूरी हो जाएगी। निगम इससे पहले भी अपनी बसें स्क्रैप कर चुका है। वहीं देश में बसों को स्क्रैप करने में एचआरटीसी अग्रणी भी रहा है।

2023 में अपनाई थी निगम ने स्क्रैप पॉलिसी

इससे पहले निगम ने स्क्रैप पॉलिसी में अहम भूमिका निभाते हुए वर्ष 2023 में स्क्रैपिंग पोर्टल पर पंजीकरण करवाया। सबसे पहले एचआरटीसी ने अक्तूबर 2023 में 124 बसों, 26 हल्के वाहनों, एक क्रेन, 5 ट्रकों, 6 टैंकरों और एक प्रदर्शनी वैन की नीलामी कर स्क्रैपिंग की। उस समय निगम को 2.84 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी, जिससे एमएसटीसी के माध्यम से बसों की ई-नीलामी को सफलतापूर्वक लागू करने वाला यह राज्य का पहला संगठन बन गया। वहीं एचआरटीसी ने दिसम्बर 2024 में अनुपयोगी टायरों, ट्यूबों और फ्लैपों की नीलामी 1.52 करोड़ रुपए में की थी। वहीं अब फिर से निगम बसों को नियमों व पॉलिसी के तहत स्क्रैप करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News