भ्रष्टाचार के आरोपी ड्रग इंस्पैक्टर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने से हाईकोर्ट का इंकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 10:37 PM (IST)

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपी ड्रग इंस्पैक्टर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने प्रार्थी कपिल धीमान की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए आरोपों के अनुसार याचिकाकर्ता ने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की और याचिका में दिए तथ्यों से यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि प्रार्थी के खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता। 

मामले के अनुसार प्रार्थी के खिलाफ 14 दिसम्बर, 2012 को भ्रष्टाचार निरोधक कानून और भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्रार्थी के अनुसार वह 1 नवम्बर, 1991 को ड्रग इंस्पैक्टर नियुक्त हुआ था। प्राथमिकी के अनुसार प्रार्थी पर रिश्वत लेकर बिना औपचारिकताएं पूरी कर कुछ ड्रग फार्मा कंपनियों को लाइसैंस जारी करने का आरोप है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने प्रार्थी का आवासीय भवन और अन्य रिश्तेदारों के परिसरों की तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान प्रार्थी की चल-अचल संपत्ति के कागजात कब्जे में लिए गए। प्रार्थी पर जांच अवधि 2001 से 2012 के बीच प्रदेश के अंदर और बाहर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी के पास आय के स्रोत से कहीं अधिक संपत्ति पाई गई। 

आरोप है कि प्रार्थी की वर्ष 1991 से 2012 तक के दौरान की कुल आय लगभग 70 लाख हुई जबकि उसने करोड़ों की मूल्यवान संपत्ति अर्जित की जिसमें सुगंधा अपार्टमैंट सोलन में 30 लाख का फ्लैट, बेर खास ब्रूवरी में एक प्लॉट, एक फ्लैट देव भूमि अपार्टमैंट, कुल्लू में जमीन, मनसा देव कॉम्पलैक्स पंचकूला में एक अपार्टमैंट, रामघर के नजदीक कोट गांव में 25 करोड़ का एक 5 एकड़ का फार्म हाऊस, अमरावती एन्क्लेव सूरजपुर हरियाणा में एक करोड़ रुपए का एक प्लॉट, मर्मिलापुर बलटाना जीरकपुर में 50 लाख का एक घर, विक्टोरिया हाइट्स जीरकपुर में 50 लाख का एक फ्लैट, भुरावाला में लायरा लैब नाम से एक फैक्टरी और नगवाईं कुल्लू में एक फार्म हाऊस शामिल है। 

आरोपों के अनुसार प्रार्थी ने आय के ज्ञात स्रोत से 188 फीसदी से ज्यादा संपत्तिया बनाईं। प्रार्थी ने पुलिस द्वारा लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया। कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में चल रहे इस मामले में अब तक 89 गवाहों के बयान दर्ज होने का संज्ञान लेते हुए प्रार्थी द्वारा प्राथमिकी और इससे उपजे ट्रायल को खारिज करने से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News