Shimla: आंदोलन करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के 4 पदाधिकारी निलंबित
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 10:16 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने आंदोलन करने वाले प्राथमिक शिक्षक संघ के 4 पदाधिकारियों को निलंबित किया है। सरकार की पूर्व चेतावनी के बावजूद आदेशों की अवहेलना करने पर शिमला के जगदीश शर्मा, कांगड़ा के संजय, सिरमौर के प्रताप ठाकुर और मंडी के राम सिंह राव को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहना होगा और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक रहेगी। शनिवार को विभाग में संघ के पदाधिकारी सहित 6 शिक्षकों को निलंबित किया है।