Shimla: सस्पैंशन से नहीं डरते प्राथमिक शिक्षक, मांगों को लेकर जारी रहेगा आंदोलन

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 08:53 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार को आर-पार लड़ाई की चेतावनी दी है। शिक्षक 26 अप्रैल से प्राथमिक शिक्षक शिक्षा निदेशालय के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। सरकार ने 8 शिक्षकों को धरना प्रदर्शन करने पर सस्पैंड भी किया है, जिसके खिलाफ शिक्षक हाईकोर्ट भी गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि 26 अप्रैल को चौड़ा मैदान शिमला में प्रदर्शन कर रहे 900 अध्यापकों के खिलाफ सरकार ने एफआईआर करने और एक दिन की सैलरी काटने की बात कही है।

उन्होंने कहा है कि शांतिप्रिय ढंग से धरना देने पर सरकार व विभाग की ओर से शिक्षकों पर कार्रवाई की गई, जो आज से पहले कभी नहीं हुई। शिक्षकों ने स्पष्ट कहा है कि यदि सरकार ने अब भी वार्ता के लिए नहीं बुलाया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। जगदीश शर्मा का कहना है कि इस आंदोलन के लिए हर कर्मचारी वर्ग का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि नैशनल फैडरेशन ने भी उनका सहयोग किया है। सरकार प्राथमिक शिक्षकों को कमजोर न समझे।

जो शिक्षक सस्पैंड हो रहे हैं, वे शिमला में आंदोलन में बैठेंगे
संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जो शिक्षक सस्पैंड हो रहे हैं वह शिमला में आंदोलन में बैठ रहे हैं। जिस दिन 25 हजार शिक्षक सस्पैंड हो जाएंगे उस दिन शिमला में जगह कम पड़ जाएगी। स्कूलों में अगर ऑनलाइन काम के लिए 15 दिन के भीतर सिम व डाटा उपलब्ध नहीं करवाया जाता है, तो 15 दिन के बाद ऑनलाइन काम बंद कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि आनन-फानन में शिक्षकों के खिलाफ आदेश जारी किए जा रहे हैं। यहां तक कि शिक्षकों की छुट्टियाें पर रोक लगा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News