हाईकोर्ट ने रद्द किया 8 जून से होने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:27 PM (IST)

शिमला : कोरोना संक्रमण के कारण घोषित हुए लॉकडाउन से प्रभावित अदालती कामकाज की भरपाई के लिए हाईकोर्ट ने 8 जून से होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने इन दिनों को न्यायालय के कार्य दिवस के रूप में घोषित किया है।  हाईकोर्ट के कामकाज के लिए की गई वर्तमान व्यवस्था भी अगले आदेशों तक जारी रहेगी। वर्तमान में हाईकोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यवाही के अलावा यदि आवश्यक हो तो सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए पहले की तरह कोर्ट रूम में मामले की सुनवाई कर रहा है। वहीं, विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों, सर्वाच्च न्यायालय व हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त हिमाचल के न्यायाधीशों, न्यायिक अधिकारियों व प्रदेश उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय में तैनात कर्मचारियों ने 50 लाख 68 हजार 521 रुपए एकजुटता प्रतिक्रिया निधि के लिए दिए, जबकि 1,34,000 प्रधानमंत्री केयर फंड में भेजे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News