शिमला में भारी बारिश-ओलावृष्टि का कहर, सड़कों पर बिछी सफेद चादर (Video)

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 04:45 PM (IST)

शिमला (विकास): हिमाचल में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के चलते मौसम कूल हो गया। शिमला में ओलावृष्टि के चलते सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। जिसके चलते सर्कुलर रोड पर यातायात की रफ्तार कम हो गई। प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पहले ही 24 घंटों के दौरान बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। 
PunjabKesari

विभाग का कहना है कि हिमाचल में 6 से 8 मई तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के आसार हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ओलावृष्टि और बारिश से प्रदेश के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए हैं। रोहतांग, लाहौल और किन्नौर के कई क्षेत्रों में हिमपात जारी है।
PunjabKesari

वहीं शिमला में ओले गिरने से सेब और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। घाटी में बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होने से लोगों को परेशानी आ रही है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News