हिमाचल में बरसात से 17 मकान गिरे, 14 तक भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 10:39 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में बरसात के कारण 353 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह हो गई है। अकेले पीडब्ल्यूडी को 223.87 करोड़ रुपए तथा आईपीएच को 121 करोड़ रुपए नुक्सान हो चुका है। प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण 105 सड़कें बंद पड़ी हैं। इस कारण 110 से अधिक बस रूट प्रभावित हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान हुई बारिश से प्रदेशभर में 17 कच्चे व पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

मंडी में 6 तथा हमीरपुर में 5 मकान सहित 7 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त

मंडी में 6 कच्चे व पक्के मकान तथा हमीरपुर में 5 मकान सहित 7 गऊशालाओं बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हैंं। पूरे मानसून सीजन के दौरान अब तक 46 कच्चे व पक्के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जबकि 284 कच्चे व पक्के मकान को आंशिक नुक्सान हुआ है। शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

11, 12 व 14 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक अभी बारिश से राहत की सांस मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने 11, 12 व 14 अगस्त को कुछेक स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। बीते 24 घंटे के दौरान ऊना में सबसे ज्यादा 51, मंडी में 26.2, हमीरपुर में 10, शिमला में 2.9, सुंदरनगर में 5, पालमपुर में 4 तथा डल्हौजी में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News