मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने 17 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 09:12 PM (IST)

शिमला (राक्टा): लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां कर दी हैं। इसके साथ ही स्पष्ट किया गया है कि मंडी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पर्यवेक्षक रोजाना की रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान की तरफ से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक संजय दत्त को भेजेंगे। जारी सूची के तहत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने सुरेंद्र नागटा को मनाली विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी तरह चंद्रशेखर शर्मा को कुल्लू, मुनीष शर्मा (मुन्नू) बंजार, रूपेश कंवल व निहाल ठाकुर आनी, अमित नंदा, प्रदीप वर्मा, धर्मिला हरनोट व जितेंद्र ठाकुर को करसोग, रमेश चौहान सराज, धर्मेंद्र धामी नाचन, विनोद जिंटा बल्ह, सरदार सिंह सुंदरनगर, बलबिंद्र सिंह बबलू द्रंग, केशव नायक जोगिंद्रनगर, सुभाष ठाकुर सरकाघाट, इंद्रजीत सिंह, अवनीत लांबा व योगेश सैनी को मंडी सदर, महेंद्र स्तान, प्रताप नेगी और सुरेंद्र रेटका रामपुर, विकास काल्टा किन्नौर, सुमित शर्मा किन्नौर, प्यारे लाल भरमौर, संजय सिंह ठाकुर व शमशेर ठाकुर को लाहौल तथा सत्यजीत नेगी को स्पीति का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

राजीव किमटा-अलका नंदा को भी सौंपा जिम्मा
प्रदेश कांग्रेस के 2 प्रवक्ताओं की भी चुनावी ड्यूटियां लगाई गई हैं। इसके तहत राजीव किमटा को जिला कुल्लू और अलका नंदा हांडा को मंडी जिले का जिम्मा सौंपा गया है। इसके तहत संबंधित जिलों से जुड़े मुद्दों को प्रवक्ता विभिन्न माध्यमों से जनता के बीच रखेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News