ऊना में बारिश का कहर : घरों में घुसा पानी, खेत-खलिहान जलमग्न...बाढ़ की भेंट चढ़ी गाड़ियां
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 05:40 PM (IST)

ऊना/हरोली/टाहलीवाल (सुरेन्द्र/दत्ता/गौतम): ऊना जिला में प्री मानसून की पहली बारिश लोगों को गहरे जख्म दे गई। कुछ देर की बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। कई गाड़ियां बाढ़ की भेंट चढ़ी तो कई स्थानों पर सड़क के हिस्से ही गायब हो गए। सबसे अधिक नुक्सान हरोली क्षेत्र में हुआ। यहां सैंकड़ों हैक्टेयर भूमि पर फसल खराब हो गई। खेत-खलिहान पानी में डूब गए। स्वां नदी ने बारिश के बाद विकराल रूप धारण कर लिया है। बारिश के बाद लोअर बढेड़ा-लोअर पालकवाह सड़क आवाजाही के लिए कई जगह पर बंद हो गई। कांगड़ा बढेड़ा की खड्ड में ऐसी बाढ़ आई कि काजवे पूरा पत्थरों से भर गया। ऊना को जेजों से जोड़ने वाली सड़क भी कई घंटे तक आवाजाही के लिए बंद हो गई और यहां कई बड़े ट्रक जोकि खनन मैटीरियल की ढुलाई में लगे थे वे भी बाढ़ में फंस गए।
घरों में घुसा बरसाती पानी, गाड़ी पानी में बही
बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण विधानसभा हरोली के गांव खड्ड के वार्ड नंबर-4 व 5 की आबादी में अचानक खड्ड के पानी ने रुख कर लिया, जिससे घरों में काफी ज्यादा नुक्सान हुआ। आबादी के घरों में 3 फुट से ज्यादा पानी भर गया। लोग घर के सामान को बचाने के लिए जद्दोजहद में जुट गए। इसी तरह गांव भदौड़ी के वार्ड नंबर-5 में भी बरसाती पानी ने अपना कहर बरपाया। घरों में कई फुट पानी भर गया जिस कारण घर में रखे सामान का काफी ज्यादा नुक्सान हुआ है। वहीं हरोली मुख्यालय में पुलिस थाना के नजदीक एक स्काॅर्पियो गाड़ी बरसाती पानी की चपेट में आकर खड्ड में बह गई। बरसाती पानी से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सुबह से ही फील्ड में जुट गए। उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा किया।
पोलियां में घर में घुसा बरसाती पानी
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव चंदपुर, दुलैहड़, गौंदपुर जयचंद व सिंगा में बुधवार को लगी तेज बारिश के चलते खड्डें उफान पर आ गई जिसके चलते खड्डों का बरसाती पानी सड़कों के ऊपर से जाने लगा। कहीं-कहीं तो सड़कें नजर आना ही बंद हो गईं। पोलियां गांव में बरसात का पानी एक घर में घुसने से हजारों रुपए का नुक्सान हो गया। पोलियां निवासी महिला का कहना है कि 30 वर्षों में बरसात का पानी पहली बार घर में घुसा है। यह सब पंचायत के गलत विकास कार्यों के चलते हुआ है। इस संदर्भ में एक वीडियो भी धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला विलाप करते हुए बरसात का पानी घर में आने का सारा दोष पंचायत को दे रही है।
सलोह गांव में खड्ड पर बने पुल के ऊपर से खड्ड का पानी जाने से गांववासियों में भय का माहौल व्याप्त रहा क्योंकि पुल के साथ ही कुछ घर भी बने हुए हैं। खड्डों में उफान आने के कारण गोंदपुर जयचंद, सिंगा व चंदपुर में यातायात बाधित रहा। वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल, बाथू व बाथड़ी में भारी बारिश में उद्योगों में काम करने वाले कामगारों को काम पर पंहुचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here