ऊना में दिनदहाड़े गुंडागर्दी: तलवारों और डंडों से व्यक्ति पर किया हमला, दहशत का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:51 PM (IST)

ऊना, (विशाल)। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में देर शाम बसाल गांव में सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली, जहां एक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 8 से 10 युवकों ने एक व्यक्ति पर तलवारों और डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दुस्साहसिक वारदात से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे के बाद उस समय हुई जब चलोला गांव के अजय रायजादा बसाल गांव में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसमें 8 से 10 युवक सवार थे, अचानक वहां पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी से उतरते ही इन युवकों ने बिना किसी चेतावनी के अजय रायजादा पर हमला बोल दिया। उनके हाथों में तलवारें और डंडे थे, जिनका इस्तेमाल उन्होंने बेरहमी से अजय रायजादा को पीटने के लिए किया। हमलावरों ने अजय रायजादा को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। उनमें से एक हमलावर ने तलवार से कई वार किए, जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अंब की तरफ फरार हो गए।

घटना की सूचना तुरंत सदर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बसाल गांव पहुंची और घायल अजय रायजादा को तत्काल उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए अजय रायजादा पुत्र सरवन सिंह निवासी चलोला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में शराब कारोबारी और अन्य अज्ञात हमलावरों को नामजद किया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजय रायजादा का शराब कारोबारी के साथ कुछ पुराना विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने अंब क्षेत्र में शराब के ठेके लिए हुए हैं।

इससे पहले, हमलावरों ने चलोला गांव में अजय रायजादा की दुकान पर भी पूछताछ की थी। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार युवक अजय रायजादा के बारे में पूछ रहे थे। दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने जब बताया कि वह वहां नहीं हैं, तो युवकों ने वहां मौजूद लोगों के साथ धक्का-मुक्की की और फिर बसाल गांव की तरफ रवाना हो गए। इस सनसनीखेज वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

जिला ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बसाल गांव में स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा की गई यह वारदात अत्यंत निंदनीय है और जिला में इस तरह की गुंडागर्दी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी अपील की है कि यदि उनके पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो वे पुलिस के साथ साझा करें ताकि आरोपियों को पकड़ने में मदद मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News