Solan: गाड़ी के अंदर मृत मिला चालक, जानें मामला

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 10:15 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन में अधिक मात्रा में शराब पीने से एक चालक की मौत हो गई। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को यहां पर उपचार के लिए लाया गया था, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि अजय कुमार हर्षित ठाकुर का टैंकर चला रहा था। हर्षित ने अजय कुमार को पानी की सप्लाई टैंकर से करने के लिए फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद हर्षित ने अजय के छोटे भाई नवीन कुमार के फोन पर संपर्क किया व दोनों अजय को देखने ब्वायज स्कूल टैंक रोड की तरफ गए। यहां पर टैंकर खड़ा हुआ मिला।

अजय अंदर से लॉक था तथा गाड़ी के शीशों में अखबार लगा रखे थे। हर्षित द्वारा दूसरी चाबी से गाड़ी को खोला गया, तो अजय कुमार गाड़ी के अन्दर सीट पर लेटा हुआ था। अजय ने उठाने व हिलाने पर कोई जवाब नहीं दिया। इस पर वे उसे सोलन अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा चैक करने के बाद अजय को मृत घोषित कर दिया। नवीन कुमार ने बताया कि अजय शराब का अधिक सेवन करता था। गाड़ी को अंदर से चैक करने पर वहां देसी शराब व एक गिलास तथा जूस की 3 खाली बोतलें पाई गईं। जांच में माना जा रहा है कि शराब का अधिक सेवन करने के कारण उसकी मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News