पांडवों ने अज्ञातवास के समय किया था इस मंदिर का निर्माण, खुदाई में आज भी निकलता है कोयला(Video)

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 12:56 PM (IST)

शिमला (सुरेश): देवभूमि हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नारकंडा में गगन चूमती बर्फ से लदी पहाडिय़ों और चारों तरफ प्रकृति के सौंदर्य से घिरा बादलों को छूता मां भीमाकाली का हाटु मंदिर प्रदेश में एक अद्धभुत मन्दिर है। शिमला से 70 किलोमीटर दूर 3400 मीटर की ऊंचाई पर बना ये मंदिर विशालकाय देवदार के पेड़ों के बीच स्थित है। ज्येष्ठ मास के हर रविवार को यहां पर लोगों का तांता लगा रहता है। खासकर ज्येष्ठ मास के पहले रविवार को यहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है।
PunjabKesari, Hatu Temple Image

पांडवों ने अज्ञातवास के समय बनाया था मंदिर

माना जाता है कि यह मंदिर पांडवों ने अपने अज्ञातवास के समय बनाया, जिसका प्रमाण आज भी यहां मिलता है। कहा जाता है कि यहां पर आज भी अगर खुदाई की जाए तो जला हुआ कोयला मिलता है। जो इस बात का प्रमाण दर्शाता है कि पांडव की इस जगह पर एक रसोई भी हुआ करती थी और वे इस जगह पर खाना बनाया करते थे। बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच आज भी यहां कोयला मिलता है। नवनिर्माण हुए इस मंदिर में प्राचीन कला की अद्भुत आकृतियां उकेरी गई हंै जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
PunjabKesari, Hatu Temple Image

मन्दिर की व्यवस्था में जुटी रहती है कमेटी

मन्दिर के रखरखाव व इसकी सुंदरता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कमेटी का गठन किया गया है जो हर समय मन्दिर की व्यवस्था में जुटी रहती है। हाटु मन्दिर के प्रधान कंवर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि पांडवों के समय में मन्दिर के आसपास भीमसेन के समय के चूल्हे अगर आज भी खोदे जाएं तो भी कोयले निकलते हैं।
PunjabKesari, Temple Committee Image

राजों और रजवाड़ों का पूर्वजों के समय से रहा है खास लगाव

उन्होंने कहा कि इस मंदिर से राजों और रजवाड़ों का पूर्वजों के समय से खास लगाव रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पिछले 40 सालों से लगातार इस मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करते है। इससे पूर्व के राजाओं का भी इस मंदिर से सदियों से नाता रहा है। बता दें कि मां भीमाकाली मन्दिर कुमारसैन, रामपुर, ठियोग, कोटखाई, रोहड़ू सहित प्रदेश, दूसरे प्रदेशों और विदेशों में भी आस्था का प्रतीक बना हुआ है।
PunjabKesari, Kanwar Bupendera Singh Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News