Bilaspur: खड्ड पार करते समय डूबी महिला, मौत
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 05:59 PM (IST)

बिलासपुर (अंजलि): सोमवार को हुई तेज बारिश के चलते खड्डों में अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिससे जुखाला क्षेत्र से गुजरने वाली अली खड्ड भी उफान पर आ गई। इसी दौरान लछमी देवी (64) पत्नी सहज राम, निवासी सुंई डाकघर सुंई सुरहाड़, तहसील सदर, जिला बिलासपुर तेज बहाव की चपेट में आकर खड्ड में बह गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लछमी देवी अपनी बहन के घर मार्कंड जा रही थी। जब वह गसौड़ के पीछे स्थित अली खड्ड को पार करने लगी, उस समय खड्ड में पानी का बहाव तेज था। वह अकेली थी और इसी कारण उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें खड्ड में बहते देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही नम्होल पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव खड्ड से बाहर निकाला गया। डीएसपी मदन धीमान और नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जुखाला पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर की मौजूदगी में नायब तहसीलदार ने मृतका के बेटे सुनील कुमार को 20,000 रुपए की राहत राशि प्रदान की।