Solan: घर में सोए व्यक्ति को सांप ने काटा, रेंगते हुए देख निकली चीखें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:53 PM (IST)

परवाणू (विकास): क्षेत्र के पुरला गांव में बुधवार सुबह घर में फर्श पर सोए एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। फर्श पर सोए सर्वेश को जैसे ही अंगुली पर सांप ने काटा तो उसकी नींद खुल गई। उसने जैसे ही सांप को रेंगते देखा तो उनकी चीख सुनकर आसपड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।