Himachal: फोरलेन निर्माण में कई तरह की कमियां : विक्रमादित्य
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:31 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फोरलेन निर्माण में कई तरह की कमियां पाई गई हैं। जिस तरह से इसका निर्माण होना चाहिए था, उस तरह से नहीं हो रहा है। फोरलेन निर्माण कार्य पर नजर रखने के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन करने का मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। इसमें विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। इसमें जियोलिस्ट आईआईटी रुड़की सहित विभाग के अधिकारी को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र का सोशल ऑडिट भी करवाया जाएगा।
मंगलवार सांय को लोक निर्माण मंत्री ने भट्टाकुफर में नुक्सान का जायजा लिया। फोरलेन निर्माण के चलते बीते दिन शिमला के भट्टाकुफर में एक 5 मंजिला मकान धराशायी हो गया था और अन्य 5 भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। मौके पर उन्होंने वहां पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए तथा इस दौरान विक्रमादित्य सिंह स्वयं फोटो खींचते हुए भी नजर आए। इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा 80 से 90 डिग्री पर की जा रही कटिंग पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए और इस मामले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में सड़क के लिए कटिंग 45 डिग्री पर की जानी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री से की फोन पर बात
उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की है और उन्हें भी अवगत करवाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिया है कि इस पर संज्ञान लिया जाएगा। लोगो के हितों का संरक्षण करना भी सरकार का दायित्व है।