Chamba: टैक्सी में नशे की सप्लाई का पर्दाफाश, 1.564 किलोग्राम चरस के साथ चुराह के 3 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 03:04 PM (IST)
डल्हौजी (शमशेर): जिला चम्बा में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में डल्हौजी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक टैक्सी से भारी मात्रा में चरस बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई सोमवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-154ए पर स्थित मैगी प्वाइंट, लाहड़ के समीप की गई। पुलिस थाना डल्हौजी की टीम ने यहां नाकाबंदी कर रखी थी। चैकिंग के दौरान जब एक टैक्सी को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 1 किलो 564 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लिया और टैक्सी में सवार तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी चम्बा जिले के ही चुराह क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अनुज कुमार (39) निवासी गांव धरवास, रफीक मोहम्मद (34) निवासी गांव कुलुंडा (डाकघर गनेड़) और जगदीश शर्मा (36) निवासी गांव सरेला (डाकघर थल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस ने चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का जीरो टॉलरेंस अभियान लगातार जारी रहेगा और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

