जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 04:50 PM (IST)

हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली के गांव पंजावर में युवक ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम पंजावर निवासी 27 वर्षीय युवक ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई।
अचानक तबीयत बिगड़ती देख उसके परिजन उसे ऊना अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां से डाक्टर ने उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस कर्मी मौके पर गए और परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गए। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। डी.एस.पी. अनिल मेहता ने बताया कि युवक की पहचान जीवन कुमार पुत्र दिलबाग सिंह के रूप में हुई है।