हमीरपुर में 3 जगह 341 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 10:25 PM (IST)

हमीरपुर/नादौन (राजीव/जैन): पंजाब केसरी समाचार पत्र के चेयरमैन श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाब केसरी समूह की तरफ से जिला हमीरपुर के सांस्कृतिक साहित्य सदन नादौन, चौहान वंश की कुलदेवी माता टौणीदेवी मंदिर परिसर व ज्योत्सना आई.टी.आई. लोहारीं में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए। इन शिविरों में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। टौणीदेवी में 170, ज्योत्सना आई.टी.आई. लोहारीं में 106 व नादौन में 65 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। लोगों में इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच करवाने में बड़ा उत्साह देखा गया।