Kangra: अज्ञात लोगों ने भारतीय करंसी के नोट जलाए, पुलिस ने की जांच शुरू
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 07:44 PM (IST)

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी बस स्टैंड के पीछे वार्ड नंबर 5 होटल प्रयाग के पास गली में कुछ अज्ञात लोगों ने भारतीय करंसी के नोट जलाए हैं, जिसका ज्वालामुखी पुलिस थाना प्रभारी विजय शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए यहां पर पुलिस टीम को भेजा था ताकि इस मामले की कड़ी जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय करंसी को इस तरह खुलेआम जलाना अपने आप में एक अपराध है। उन्होंने लोगों के बयान भी दर्ज करवाए है। इस कार्य को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।