Sirmour: 100 फुट गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 03:11 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। पुलिस थाना शिलाई के तहत पांवटा-गुमा नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक आल्टो कार अचानक 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शिलाई क्षेत्र के पास हुआ। आल्टो कार जैसे ही शिरी क्यारी के पास पहुंची, अचानक चालक का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और गाड़ी खाई में गिर गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिनकी पहचान अतर सिंह (पुत्र शिब राम, निवासी कुंइथोटी), जानकी देवी (पत्नी संतराम, निवासी गातु) और शीतल (पुत्री सुनील, निवासी गातु) के रूप में हुई है।
घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए शिलाई सिविल अस्पताल लाया गया। यहां उन्हें उपचार देने के बाद एमओ शीतल शर्मा ने उन्हें पावटा अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की पुष्टि डीएसपी पावटा मानवेंद्र सिंह ने की है।