Sirmaur: पांवटा साहिब में 10 फुट 5 इंच का किंग कोबरा मिलने से ग्रामीणों में दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 05:10 PM (IST)

नाहन (आशु): वन मंडल पांवटा साहिब के तहत कोटड़ी ब्यास पंचायत के ब्यास गांव में एक बार फिर किंग कोबरा की साइटिंग हुई है। इस बार कोबरा सिंचाई के लिए बनी नहर में तैरता हुआ नजर आया। स्थानीय स्नैक कैचर की मदद से किंग कोबरा को रैस्क्यू कर बाद में वन विभाग ने इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

2 सप्ताह के भीतर ब्यास गांव में किंग कोबरा की तीसरी बार साइटिंग हुई है। इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह और वन विभाग की टीम 2 बार किंग कोबरा को रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुकी है। स्नैक कैचर भूपेंद्र ने किंग कोबरा की पैमाइश की तो वह 10 फुट 5 इंच पाई गई। बाद में बोरी में बंद कर वजन किया गया, जो बोरी सहित 3 किलो 168 ग्राम निकला। हालांकि इन घटनाओं से लोग काफी सहमे हुए हैं।

वन मंडल पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि इसकी मौजूदगी बार-बार यहीं हो रही है तो लिहाजा इसे इसके मुख्य स्थान से 8 किलोमीटर से अधिक के दायरे में नहीं छोड़ा जा सकता। अलबत्ता गांव के लोगों को इस दिशा में जागरूक किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News