Sirmour: गुर्जर समुदाय के डेरे में भीषण अग्निकांड, 15 झोंपड़ियां जलकर राख, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 09:47 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला सिरमौर के गिरिनगर में रह रहे गुर्जर समुदाय के डेरे में सोमवार शाम भीषण अग्निकांड में 15 झोंपड़ियां जलकर राख हो गईं। यह घटना शाम साढ़े 5 बजे के आसपास सामने आई। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। रात साढ़े 8 बजे तक भी टीम मौके पर मौजूद थी। हालांकि इस अग्निकांड में कितना नुक्सान हुआ है, इसकी सही जानकारी तो नुक्सान का आकलन करने के बाद ही सामने आ सकेगी, लेकिन शुरूआती जांच में प्रभावित परिवारों को लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है।

 बताया जा रहा है कि कई मवेशी भी आग की चपेट में आ गए और संबंधित लोगों का झोंपड़ियाें में रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड की भेंट चढ़ीं इन सभी 15 झोंपड़ियाें में लगभग 100 के करीब लोग रह रहे थे, जो इस घटना के बाद खुले आसमान तले आ गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम डेरे की एक झोंपड़ी में अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का सही खुलासा जांच के बाद ही सामने आ सकेगा, लेकिन शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट इसका कारण माना जा रहा है। देखते ही देखते आग एक झोंपड़ी से अन्य झोंपड़ियाें में भी तेजी से फैल गई। घटना की सूचना तुरंत पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर राम कुमार के नेतृत्व में प्रशामक यशपाल, जोगिंदर, महेंद्र सिंह व चालक रणजीत आदि की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण लगी थी कि सभी 15 झोंपड़ियां इसमें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। इस घटना में झोंपड़ियों में रह रहे गुर्जर समुदाय के लोगों का सारा सामान जैसे घरेलू वस्तुएं व नकदी इत्यादि सभी आग की भेंट चढ़ गए। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक लोगों ने भी आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र के फायर ऑफिसर राम कुमार ने बताया कि देर रात आग पर काबू पा लिया गया। शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आकलन के बाद ही नुक्सान की सही जानकारी सामने आ सकेगी, लेकिन प्रभावित परिवारों को लाखों के नुक्सान का अनुमान है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News