Sirmour: संदिग्ध अवस्था में मिला 25 वर्षीय युवक का शव

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 09:33 PM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल के माजरा में 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि मौत नशे के ओवरडोज से हुई है, क्योंकि मौके पर इंजैक्शन भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण गोगामेड़ी शमशान घाट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक निर्माणाधीन मकान में युवक का शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

शव के पास कुछ कागजात मिले, जिसके आधार पर युवक की पहचान 25 वर्षीय अमन पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी किशनपुरा भांटावाली के रूप में हुई है। शव के आसपास इंजैक्शन भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News