Sirmour: बिजली का कनैक्शन काटने गए SDO के साथ हाथापाई, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 09:22 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला सिरमौर के पुलिस थाना राजगढ़ में बिजली बोर्ड के एसडीओ के साथ हाथापाई करने, गाली-गलौच सहित धमकियां देने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 3 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बिजली बोर्ड के एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ में बिजली बोर्ड के एसडीओ अंकित के साथ टीम 7 दुकानों के बिजली के मीटर उतारने और कनैक्शन काटने के लिए पहुंची थी। टीम के साथ लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भी मौजूद थे। पुलिस के अनुसार संबंधित दुकानों के शटर निर्धारित भूमि से कुछ बाहर निकाले गए थे। अवैध कब्जों को लेकर हाइकोर्ट के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एसडीओ बिजली बोर्ड के साथ टीम कार्रवाई के लिए गई थी।

बिजली मीटर उतारने और कनैक्शन काटने को लेकर मौके पर संबंधित दुकानदारों ने बवाल मचा दिया और कार्रवाई में बाधा पहुंचाई। पुलिस के अनुसार इस दौरान तीन दुकानदारों ने बिजली बोर्ड के एसडीओ के साथ न केवल हाथापाई की, बल्कि उनके साथ गाली-गलौच के अलावा दुर्व्यवहार भी किया। साथ ही अधिकारी को धमकियां भी दी। इसके चलते अगले आदेशों तक उक्त कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया और टीम वापस लौट गई। इस पर एसडीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि बिजली बोर्ड के एसडीओ की शिकायत पर 3 दुकानदारों के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में केस दर्ज किया गया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News