हिमाचल में अंधड़ के साथ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी, जानिए कब तक खराब रहेगा मौसम

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 11:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में बीते तीन दिनों से मौसम खराब बना रहा। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में भी सुबह से ही मौसम खराब बना रहा। दोपहर को गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं सोलन, चम्बा और हमीरपुर में बारिश के अलावा कुछेक क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार भी मैदानी व मध्य पर्वतीय जिलों जिलों के कई क्षेत्रों में अंधड़ के साथ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं किन्नौर व लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की संभावना है। मैदानी जिलों में 8 और अन्य क्षेत्रों में 12 मई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News