निगम-बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की तैनाती को हरी झंडी, टिकट से वंचित नेताओं को जगी आस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 11:21 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में निगम-बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने नई दिल्ली दौरे के दौरान इस बारे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की है। हालांकि निगम-बोर्ड में तैनाती को लेकर शिमला में हुई प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मोहर लग गई थी और अब पार्टी हाईकमान से इस विषय को लेकर चर्चा होने की सूचना है। नियुक्ति का यह दौर शरद नवरात्र से आरंभ हो जाएगा। इसमें टिकट से वंचित रहे भाजपा नेताओं को सीट मिलने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लंबे समय से अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की तैनाती का क्रम रुका हुआ है। इस कारण पार्टी नेताओं विशेषकर टिकट से वंचित रहे नेताओं में नाराजगी है, ऐसे में भाजपा वरिष्ठ नेताओं को सरकार में भागीदार बनाना चाहती है।

चुनाव सामने देख लिया निर्णय
प्रदेश में भाजपा सरकार को सत्ता में आए 9 माह का समय हो गया है। इस अवधि के दौरान निगम-बोर्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्ति का क्रम रुका हुआ है। अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्ति के शीघ्र न होने से पार्टी को लोकसभा चुनाव में इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। इसके चलते अब सरकार इन नियुक्तियों में देरी नहीं करना चाहती। भाजपा इस बार भी लोकसभा की चारों सीटों पर चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बना रही है। इस रणनीति के तहत सत्ता और संगठन में नेताओं को अहम पद दिए जा रहे हैं, ताकि उनमें किसी तरह की नाराजगी न रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News