कृषि विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति की तैनाती को लेकर कदमताल तेज
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 11:21 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने के साथ ही कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति पद को लेकर चाहवानों की कदमताल तेज होने लगी है। 14वें नियमित कुलपति की तैनाती को लेकर 24 अप्रैल को कुलाधिपति द्वारा चयन समिति का गठन किया गया था। अब इस चयन समिति ने कृषि विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति की तैनाती को लेकर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में पद को विज्ञापित किया गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से रिक्त पड़े इस पद को लेकर कई चाहवान दौड़ में हैं। ऐसे में कुछेक तो पहले से ही गोटियां भिढ़ाने में जुटे हुए हैं। कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत अनेक वैज्ञानिक भी इस दौड़ में हैं तो प्रदेश के अन्य भागों के अतिरिक्त देश के कई अन्य प्रदेशों के वैज्ञानिक इस पद की दौड़ में बताए जा रहे हैं। कृषि विश्वविद्यालय में लगभग 8 माह से अधिक की अवधि से नियमित कुलपति का पद रिक्त पड़ा हुआ है।
21 अगस्त 2023 को 13वें स्थायी कुलपति का 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया था जिसके पश्चात 22 अगस्त 2023 को कार्यकारी कुलपति ने कार्य संभाल लिया था। यह कृषि विश्वविद्यालय के इतिहास में दूसरी बार है कि इतने लंबे समय तक कृषि विश्वविद्यालय में कार्यकारी कुलपति कार्यभार देख रहे हैं। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कुलपति के रूप में नियुक्ति के लिए कुलाधिपति को नामों के एक पैनल की सिफारिश करने के लिए एक चयन समिति का गठन किया है। चयन समिति ने हिमाचल प्रदेश कृषि, बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम 1986 के अधिनियम और परिनियमों के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कुलपति के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पद विज्ञापित की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 25 मई को या उससे पहले इस कार्यालय में पहुंचने चाहिए।