राज्यपाल के 7 दिन के कार्यक्रम स्थगित, किसी से नहीं मिलेंगे

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 01:25 PM (IST)

शिमला (योगराज) : ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आने के बाद हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सात दिन के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और इस दौरान राज्यपाल किसी से नहीं मिलेंगे। राजभवन स्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम राज्यपाल के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है और फिलहाल राज्यपाल स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर राज्यपाल ने अपने कार्यक्रम रद्द किए हैं। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। लेकिन उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर दिया है। ऊर्जा मंत्री के प्रारंभिक सैंपल की रिपोर्ट आज आएगी। छह दिन बाद दूसरा टेस्ट होगा। मंत्री के संपर्क में आए परिजनों और स्टाफ का आज कोरोना टेस्ट लिए जाएंगे। मंत्री बनने के दौरान प्रदेश के कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उनके संपर्क में आए हैं। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मिलने के बाद शांता कुमार ने खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम को सलाह दी है कि कोरोना वायरस को देखते हुए दौरे कम करें और नियमों का सख्ती से पालन करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News