केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल दौरा रद्द, जानिए SSB के स्थापना दिवस पर अब कौन हाेगा चीफ गैस्ट
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 12:07 PM (IST)
ज्वालामुखी (पंकज): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल प्रदेश का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है। गृह मंत्री को आज ज्वालामुखी स्थित सपड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 62वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था, लेकिन ऐन माैके पर उनका दाैरा रद्द हाे गया। एसएसबी सपड़ी प्रशासन ने इस बाबत आधिकारिक जानकारी सांझा की है। हालांकि गृह मंत्री का दाैरा किन कारणाें के चलते रद्द हुआ इस बाबत काेई जानकारी नहीं दी गई है
अमित शाह के दौरे के रद्द होने के बाद अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब एसएसबी के महानिदेशक संजय सिंघल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वह भव्य परेड की सलामी लेंगे और जवानों का उत्साहवर्धन करेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक भले ही मुख्य अतिथि में बदलाव हुआ है, लेकिन कार्यक्रम की भव्यता और तैयारियों में कोई कमी नहीं आएगी। सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम पहले की तरह ही यथावत रखे गए हैं। स्थापना दिवस का समारोह अपने निर्धारित समय और कार्यक्रम के अनुसार ही सपड़ी में आयोजित किया जाएगा।

