Shimla: हिमाचल में कांग्रेस ने लॉच किया नैशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:53 PM (IST)
शिमला (राक्टा): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में पार्टी के नैशनल टैलेंट हंट की औपचारिक लॉन्चिंग की। इसके माध्यम से प्रदेश में पार्टी प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च को-ऑर्डीनेटर और पब्लिसिटी को-ऑर्डीनेटर का चयन किया जाएगा। इसी कड़ी में पार्टी ने प्रदेशभर से योग्य, अनुभवी और राजनीतिक रूप से जागरूक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक एवं हिमाचल की प्रभारी चित्रा बाथम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र का दमन कर रही है तथा संविधान के मूल सिद्धांतों से खिलवाड़ कर रही है।
ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी ने व्यापक राष्ट्रीय अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत मीडिया के माध्यम से गांव-गांव, शहर-शहर लोगों को जागरूक करने के लिए कांग्रेस अपने प्रशिक्षित प्रवक्ताओं की नियुक्ति करेगी। चित्रा बाथम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर भारत न्याय यात्रा और वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान तक भाजपा के असली चरित्र को देश के सामने उजागर किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में देश के नागरिकों के साथ होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और न्याय की इस लड़ाई में जनता की सीधी सहभागिता सुनिश्चित करेगी।
पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पढ़े-लिखे, अनुभवी व जागरूक उम्मीदवारों का चयन प्रवक्ताओं व अन्य पदों के लिए विस्तृत साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से करेगी। चयनित उम्मीदवारों को सरकार की नीतियों, उपलब्धियों तथा भाजपा द्वारा फैलाए जाने वाले किसी भी भ्रामक प्रचार का सटीक और अधिकृत जवाब देने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
पठानिया ने स्पष्ट किया कि आवेदक का कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व मूल्यों प्रति निष्ठावान होना, इतिहास एवं सामाजिक राजनीतिक मुद्दों की गहरी समझ, स्पष्ट वाणी, भाषा पर पकड़, मजबूत संवाद कौशल तथा राजनीतिक जागरूकता अनिवार्य मानी गई है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विदित चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा के साथ ही विनोद जिंटा, रोहित वत्स धामी व सुजय अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
5 जनवरी तक करना होगा आवेदन
भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि नैशनल टैलेंट हंट के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी निर्धारित की गई है। इसी तरह 9 जनवरी को आवेदनों की छंटनी होगी और 12 से 15 जनवरी तक क्षेत्रीय स्तर पर व्यक्तिगत साक्षात्कार होंगे और 21 जनवरी को राज्य स्तरीय व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं समूह संवाद किया जाएगा।

