टांडा में निकाली गई नर्सों की नौकरी बहाल करे सरकार: काजल

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 11:09 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : विधायक पवन काजल ने डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज से निकाली गई 32 नर्सों की नौकरी को बहाल करने की मांग प्रदेश सरकार से की है। बुधवार को नंदेहड़ ग्राम पंचायत में मास्क और सैनिटाइजर बांटने के उपरांत पंचायत प्रतिनिधियों साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जान को जोखिम में डालकर दिन-रात सेवाएं देने वाली कोरोना वॉरियर नर्सों को नौकरी से निकाला जाना तर्कसंगत नहीं है। काजल ने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम कसने में नाकाम रही है। बेरोजगारी का आंकड़ा 13 लाख पार कर चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार नई भर्तियां करने के बजाय नौकरी पर लगे कर्मियों की छंटनी कर बेरोजगारों से अन्याय कर रही है।

उन्होंने टांडा अस्पताल के विभिन्न विभागों और सुपर स्पैशलिटी अस्पताल में बंद पड़ी ओ.पी.डी. की सुविधा को शीघ्र शुरू करने की मांग की, ताकि गरीब लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा टांडा में मिल सके। काजल ने कहा मटोर राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण में देरी के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। काजल ने नंदेहड़ गांव में 600 परिवारों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश वालिया, पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान कपूरचंद, पंचायत सदस्य सदस्य मीना कुमारी, कविता, निमो देवी, प्रेम सागर सहित युवक और महिला मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News