सरकार ने निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन से किया जवाबतलब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 11:20 PM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन से 10 दिनों में जवाब मांगा है कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। आयोग के चेयरमैन के खिलाफ आई शिकायतों की प्रारंभिक जांच के बाद प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत ने चेयरमैन से यह जवाबतलब किया है।

बता दें कि चेयरमैन पर आयोग के ही कर्मचारियों ने कई संगीन आरोप लगाए हैं और छात्र संगठन भी उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुके हैं। इसके बाद सरकार ने मामले पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक हितेश आजाद की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी और हाल ही में कमेटी ने मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News