कुनिहार में चाेरों ने कृषि उपकरणों की दुकान में लगाई सेंध, 3 लाख के सामान पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 10:03 PM (IST)
कुनिहार (नेगी): कुनिहार क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपए के कृषि उपकरण चोरी कर लिए। दुकान के मालिक के अनुसार लगभग 3 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने भी घटनास्थल की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग कोठी चौक में स्वास्तिक इंटरप्राइज का मालिक पंकज तनवर शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया। मंगलवार सुबह पंकज के पिता दुकान खोलने आए। पंकज 11 बजे के करीब दुकान में पहुंचा। इस दौरान जांच करने पर उसने पाया कि दुकान में कुछ सामान कम नजर आ रहा है। जब उसकी नजर दुकान के रोशनदान पर पड़ी तो उसे कुछ शक हुआ।
उसने देखा कि रोशनदान की जाली फटी हुई थी व रोशनदान के नीचे अस्थायी तौर पर एक लोहे की सीढ़ी व पेटी रखी थी। यह देखकर वह समझ गया कि दुकान में चोरी की घटना घट चुकी है। उसने जब सामान देखा तो काफी सामान गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना कुनिहार को दी। थाना प्रभारी अंकुश डोगरा ने बताया कि क्षेत्र के एक कृषि उपकरण की दुकान में चोर रोशनदान की जाली फाड़कर कुछ सामान चुरा ले गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है व सीसीटीवी फुटेज के अतिरिक्त अन्य साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here