मैहतपुर बसदेहड़ा में गैस टैंकर ने रौंदी स्कूटी, घर का इकलौता चिराग बुझा
2/27/2021 5:49:51 PM

ऊना (विशाल): क्षेत्र के मैहतपुर-संतोषगढ़ रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू की है। मृतक की पहचान कंवर राजेश्वर पुत्र हिम्मत सिंह निवासी वार्ड नंबर-7 मैहतपुर बसदेहड़ा के रूप में हुई है। मृतक के पिता आईटीबीपी में इंस्पैक्टर हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्वर शनिवार सुबह अपनी स्कूटी पर घर से मैहतपुर में सामान लेने गया था। वहां से लौटते हुए गैस टैंकर से उसकी स्कूटी को रौंद डाला, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

एसआईआई पर कोविशील्ड नाम का उपयोग करने से रोक नहीं: उच्च न्यायालय

सरकार ने कोविड आंकड़े जारी किए, दूसरी लहर में पीड़ितों की जनसांख्यिकी पहली लहर के समान

मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगेगा : चौहान

Sonu Sood की सलामती के लिए 3 दिनों से उपवास कर रहा ये फैन, बोला- भैया जल्द हो जाएं ठीक