शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर महिला से की ठगी, खाते से निकाले 39 हजार रुपए
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 06:57 PM (IST)

नगरोटा बगवां (स्वामी): नगरोटा बगवां की पंचायत पाठियार की एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने उसके खाते से करीब 39 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित महिला ने मंगलवार को पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि वह करीब 4 दिन पूर्व नगरोटा बगवां बाजार में एक बैंक से पैसे निकालने गई। इस दौरान उसका एटीएम कार्ड पैसे निकालते समय मशीन में फंस गया। उसने बताया कि उसी कतार में एक व्यक्ति कहने लगा कि जल्दी करो। इतने में उसने कहा कि आप एटीएम कार्ड मेरे पास दें व पीड़ित महिला से एटीएम कार्ड ले लिया। शातिर ने बड़ी चालाकी से महिला का एटीएम कार्ड बदल कर अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाल कर महिला को एटीएम का पिन नंबर डालने को कहा।
पीड़ित महिला ने बताया कि शातिर ने उसके द्वारा डाले गए पिन नंबर के बाद उस एटीएम कार्ड को यह कह कर वापस कर दिया कि आपके पैसे नहीं निकल रहे हैं। महिला ने बताया कि उसी दिन उसके खाते से पहले 14000 की रकम शातिर ने अपने किसी व्यक्ति को ट्रांसफर कर दी तथा उसके बाद उसने 25000 की रकम कैश निकाल ली। जब उसके खाते से करीब 39000 की रकम निकलने की सूचना उसके मोबाइल में आई तो वह दंग रह गई। पुलिस थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने बताया कि पीड़ित महिला ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करवाया है तथा मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here