पैंशन के लाइफ सर्टिफिकेट के नाम पर व्यक्ति से 5 लाख की ठगी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 07:37 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन में पैंशन के लाइफ सर्टिफिकेट के नाम पर एक व्यक्ति के साथ करीब 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने लाइफ सर्टिफिकेट के नाम पर सोलन के सेरी निवासी एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बना डाला। हालांकि शक होने के बाद शिकायतकर्ता ने बैंक में तुरंत इस संदर्भ में संपर्क भी किया लेकिन तब तक उसके साथ करीब 5 लाख रुपए की ठगी हो चुकी थी। बाद में शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत सोलन सदर पुलिस ने दी।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार अरुण गुप्ता निवासी सेरी के फोन नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने पैंशन का लाइफ सर्टिफिकेट एक्सपायर होने की बात कही। फोन करने वाले व्यक्ति ने जानकारी दी कि अब लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन देना होगा और इसके लिए उसने कुछ जानकारियां मांगी, जिस पर अरुण ने एक एप के माध्यम से उसे सभी जानकारियां भेज दीं।
इसके बाद अरुण को एसबीआई से मैसेज आया कि फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसके एसबीआई खाते के साथ रजिस्टर हुआ है, जिसके बाद उसे तुरंत शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। उसने तुरंत ही बैंक में इस संबंध में संपर्क किया तो जानकारी मिली कि उसके खाते से 3 लाख निकाले गए हैं जो किसी मिथुन नाम के व्यक्ति के एचडीएफसी बैंक के खाते में जमा हुए हैं, साथ ही 10 लाख रुपए की एफडी के विरुद्ध 9 लाख रुपए का लोन लिया गया है। जिसमें 2 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here