Una: वन माफिया के हौसले बुलंद, सरकारी जंगल से काट डाले खैर के 5 हरे-भरे पेड़

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 05:36 PM (IST)

मुबारिकपुर (केहर): वन परिक्षेत्र अम्ब के तहत वन बीट रिपोह में वन माफिया ने खैर के पेड़ाें पर आरा चला दिया है। काटे गए खैर के पेड़ाें की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वन माफिया ने वीरवार रात्रि रिपोह के जंगल में खैर के 5 हरे-भरे पेड़ काट दिए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जंगल में कटान जिस स्थान पर हुआ, वहां से कुछ ही दूरी पर कोटला में वन विभाग का ब्लॉक कार्यालय स्थित है, बावजूद इसके वन माफिया इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल गया।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी वन माफिया ने कोटला बीट के अंतर्गत आने वाले सरकारी जंगल से लाखों रुपए के खैर के पेड़ काट लिए थे, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह जब चाहे सरकारी जंगलों को अपना निशाना बनाकर चांदी कूट रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण डर के मारे सरकारी जंगल में सूखा पेड़ उठाने की भी हिम्मत नहीं करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वन माफिया बेखौफ होकर पेड़ों को काट रहे हैं। लोगों ने विभाग से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। इस संबंध में डिप्टी रेंजर ने बताया कि वन बीट रिपोह में खैर के 5 पेड़ काटने का मामला सामने आया है, इसको लेकर जांच जारी है। उधर, वन परिक्षेत्र अम्ब के अधिकारी राहुल ठाकुर ने बताया कि इस मामले में कोटला बीट की टीम को जल्द आरोपियों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आराेपियाें को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News