हिमाचल सरकार का सपना साकार, ऊना के रोजगार मेले में 61 युवाओं का हुआ चयन

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 05:24 PM (IST)

ऊना। प्रदेश सरकार युवाओं को विदेशों में सुरक्षित, कानूनी और भरोसेमंद रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। यह बात कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित विदेशी रोजगार मेला में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच हिमाचल सरकार ने यह सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं कि प्रदेश के युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सुरक्षित रोजगार प्राप्त हो सके। सरकार स्वयं इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है ताकि युवाओं को किसी भी प्रकार की ठगी, धोखाधड़ी या असुरक्षा का सामना न करना पड़े। विवेक शर्मा ने कहा कि यह पहल प्रदेश सरकार की ‘हर युवा को हुनर, हर हुनर को अवसर’ की सोच का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विदेशों में विभिन्न क्षेत्रों में कुशल मानव संसाधन की भारी मांग है और हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और कौशल के बल पर इस अवसर का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि यह रोजगार मेला श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग तथा एचपीएसईडीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में यह इस श्रृंखला का दूसरा आयोजन है, इससे पूर्व 27 अक्तूबर को हरोली के पालकवाह में भारी वाहन चालकों के लिए भर्ती अभियान आयोजित किया गया था।

उन्होंने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में बाइक डिलीवरी राइडर और वेयरहाउस पिकर्स के कुल 100 पदों के लिए 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के बाद 29 बाइक डिलीवरी राइडर और 32 वेयरहाउस पिकर्स, कुल 61 युवाओं का चयन किया गया।विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि यह सरकार द्वारा अपनाया गया अब तक का सबसे सुरक्षित, कानूनी और पारदर्शी मॉडल है, जिससे युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुरूप विदेशों में रोजगार मिलेगा। इससे रोजगार कार्यालयों की कार्यप्रणाली में नवाचार आएगा और युवाओं को हर स्तर पर मार्गदर्शन एवं सहायता प्राप्त होगी।

इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कुटलैहड़ सुरेश दत्त शर्मा, जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनियों के कार्यकारी निदेशक गुरजीत सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एवं स्थानीय युवा उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News