गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने पकड़ी एक लाख से अधिक की अवैध लकडी की खेप
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 12:10 PM (IST)

करसोग : उपमड़ल करसोग में वनविभाग करसोग की टीम ने देर रात सनाराली खनुखली बीट के अंतर्गत लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसा है। टीम ने अवैध रूप से लकड़ी ले जा रही पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। मामला देर रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास का है। पिकअप गाड़ी एचपी 30 7905 बखरोट हनुमान मंदिर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बाझों कच्ची सुनसान सड़क से गुजर रही थी। जंगल में गश्त कर रही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि गाड़ी में लकड़ी ले जाई जा रही है।
विभाग की टीम को देख पिकअप में सवार 2 लोगों ने भागने की कोशिश की। लेकिन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आ गई व गाड़ी से देवदार के 19 स्लीपर बरामद किए व दोनों को धर दबोचा व पुलिस को इस बारे सुचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर, वाहन व दोनों व्यक्तियों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने पकड़ी लकड़ियों व वाहन को वन विभाग के सपुर्द कर दिया है। दोनो व्यक्तियों को रविवार को कोर्ट ने पेश किया जाएगा। वही वन विभाग की टीम में वन रक्षक उत्तम चंद, रमेश कुमार व विक्रांत के प्रयास ने संयुक्त रूप से तस्करों पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की। डीएफओ वासु डोगर ने कहा कि देर रात देवदार के 19 स्लिपर एक गाड़ी में पकडे़ गए है, जिसने लकड़ी की कीमत 1 लाख 19 हजार के करीब आंकी गई है, आगे भी इस तरह की धर पकड़ जारी रहेगी।