खारा के जंगल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की 7 भट्ठियां तोड़ी (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 11:54 AM (IST)

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 7 कच्ची शराब की भट्ठियों सहित 1900 लीटर लाहण नष्ट की है। विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया में अफरा-तफरी मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को बार-बार शिकायतें मिल रहीं थीं कि खारा के जंगल में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का धंधा चला हुआ है, जिसके बाद वन विभाग ने रेंज अधिकारी सुप्रभात की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम गठित की तथा टीम ने खारा के जंगल में छापेमारी की।

19 ड्रमों में तैयार की जा रही थी कच्ची शराब की खेप

छापेमारी के दौरान जंगल में 7 भट्ठियों में 19 ड्रमों में कच्ची शराब की खेप तैयार की जा रही थी, जिसके बाद विभाग की टीम ने भट्ठियों सहित 1900 लीटर लाहण को नष्ट किया। कार्रवई के दौरार शराब माफिया मौके से भाग खड़े हुए। उधर, वन विभाग पांवटा साहिब के डी.एफ.ओ. कुनाल अंग्रीश ने बताया कि विभाग की टीम ने खारा के जंगल में छापेमारी कर 1900 लीटर लाहण नष्ट की है। विभाग का नशे के खिलाफ  यह अभियान जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News