शिमला नगर निगम के इतिहास में पहली बार सतापक्ष के पार्षदों का वॉकआउट, मेयर का मांगा इस्तीफा (Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 02:45 PM (IST)

शिमला (राजीव): पेयजल संकट पर नगर निगम शिमला की मासिक बैठक बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हुई। सदन शुरू होते ही मासिक बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित की गई। निगम के इतिहास में पहली बार सतापक्ष भाजपा के पार्षदों ने सदन से वॉकआउट किया।
PunjabKesari

वहीं पानी को लेकर मचे हाहाकार और महापौर के चीन दौरे पर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इस बीच पार्षदों ने डिप्टी मेयर का घेराव किया। साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर से इस्तीफा मांगा। 
PunjabKesari

उधर, कांग्रेस विधायक अनिरूद्घ सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के पार्षदों ने टालैंड में आधे घंटे के लिए चक्का जाम कर दिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक जाम हो गया। सदन में कांग्रेस पार्षद महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पार्षदों ने कहा कि राजधानी में पानी के लिए त्राहि मची हुई है लेकिन मेयर चीन घूम रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News