यहां डिपुओं में मिल रहीं एक्सपायरी डेट की दालें

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 12:33 PM (IST)

नगरोटा सूरियां : जहां प्रदेश सरकार अच्छे स्वास्थ्य के लिए पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों पर अच्छी क्वालिटी का सामान देने का दम भर रही है वहीं सरकार के यह दावे हवा होते दिख रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला नगरोटा सूरियां खाद्य आपुर्ति विभाग के तहत डिपुओं में एक्सपायरी डेट की दालें वितरित करने का आया है। खाद्य आपुर्ति के डिपुओं में चने की दाल की पैकिंग डेट जनवरी 2019 है और पैकिंग डेट से 4 महीने के बाद एक्सपायरी डेट भी अंकित की गई है।

वहीं दाल का रंग भी काला पड़ चुका है, लेकिन फिर भी यह दाल दी जा रही है। जनता ने सरकार से मांग है कि जो भी डिपुओं में राशन वितरित किया जा रहा है उन सबकी क्वालिटी की जांच की जाए। इस बारे खाद्य आपुर्ति इंस्पैक्टर प्रभात ने बताया कि एक्सपायरी डेट वाली सारी खाद्य सामग्री को वापस मंगवाया जा रहा है। इसके बदले 2 महीने का कोटा एक साथ उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।त पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News