खेतों में मिला हरियाणा के बुजुर्ग का शव

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 10:51 PM (IST)

नाहन (आशु): पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत कौलांवाला भूड क्षेत्र में हरियाणा का एक बुजुर्ग व्यक्ति खेतों में मृत अवस्था में पड़ा मिला। खेत के मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज नाहन पहुंचाया। बता दें कि कौलांवाला भूड के साथ हरियाणा की सीमा लगती है। बताया जा रहा है कि 78 वर्षीय यह व्यक्ति पैदल ही वापस अपने घर हरियाणा की तरफ लौट रहा था। इसी बीच वह यहां एक खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो सकेगा। कौलांवाला भूड पंचायत की प्रधान रितु चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News