आज यैलो, अगले 2 दिन साफ रहेगा मौसम

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 09:21 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश में चल रहे अजब-गजब मौसम के दौर में शनिवार को फिर से आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने, बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 5 व 6 मई को कोई अलर्ट नहीं रहेगा, अपितु उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। 5 मई को धर्मशाला में क्रिकेट मैच का मुकाबला होना है। पंजाब किंग्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में शाम के समय बादल छाने के साथ हल्की-फुल्की वर्षा संभावित है, लेकिन आमतौर पर मौसम साफ व शुष्क रहेगा। 7 मई को फिर से आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

8 मई से मौसम करवट लेगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान धौलाकुआं में 35.9 डिग्री, जबकि शिमला में 24.3 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान केलांग में 0.9 डिग्री व शिमला में 13 डिग्री रिकार्ड किया गया है। प्रदेश में अब दुश्वारियां समाप्त होने लगी हैं और अब केवल 3 एन.एच. और 37 सड़कें ही बंद चली हुई हैं। इनमें से सबसे अधिक लाहौल-स्पीति जिले में 2 एन.एच. और स्पीति मंडल की 31 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू जिले में 1 एन.एच. और 3 सडकें बंद हैं। चम्बा जिले में 2 और कांगड़ा में 1 सड़क बंद चल रही है। चम्बा जिले में 6 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प चले हुए हैं, जिनमें से तीसा मंडल में 4 और चम्बा व भरमौर डिवीजन में 1-1 ट्रांसफार्मर ठप्प चला हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News